ABHA by Aarogya Setu: अब आरोग्य सेतु ऐप से भी जनरेट कर सकते हैं आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

आयोग्य सेतु ऐप से जनरेट होगा ABHA नंबर

  • आयोग्य सेतु ऐप से जनरेट होगा ABHA नंबर

    अब लोग अपना 14 अंकों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर ( How to generate Ayushman Bharat Health Account) अपने आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी जनरेट (how to generate abha number by aarogya setu app) कर सकेंगे।

     
  • आरोग्य सेतु ऐप पर दिखेगा ये विकल्प

    आरोग्य सेतु ऐप पर दिखेगा ये विकल्प

    सबसे पहले आयुष्मान सेतु ऐप पर जाएं। वहां आपको आपको थोड़ा नीचे Create new ABHA का एक विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

     
  • डालना होगा आधार नंबर

    डालना होगा आधार नंबर

    इसके बाद आपसे आधार नंबर डालने को कहा जाएगा। यहां अपना आधार नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

     
  • ओटीपी डालकर वेरिफाई करें

    ओटीपी डालकर वेरिफाई करें

    कंटिन्यू करते ही आपके सामने ओटीपी डालने के लिए पेज खुलेगा। वहां ओटीपी डालकर उसे वेरिफाई करें।

     
  • एक कदम दूर हैं नंबर से

    एक कदम दूर हैं नंबर से

    इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां आपको कहा जाएगा कि आप अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर जनरेट करने से बस एक कदम दूर हैं।

     
  • चुनना होगा एक यूजरनेम

    चुनना होगा एक यूजरनेम

    अगले पेज पर आपको आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर के लिए एक यूजरनेम चुनना होगा और कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।

     
  • और बन जाएगा आपका कार्ड

    और बन जाएगा आपका कार्ड

    बस इतना करते ही आपके सामने आपका आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर और कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।