गाजियाबाद में शाम 6 बजे तक 58.50 प्रतिशत मतदान


लोनी ब्लाक के गनौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में महिला मतदाताओं के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु सुहास

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में बृहस्पतिवार को मतदान शांतिपूर्वक खत्म हो गया है। गाजियाबाद जिले में कुल 58.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि अभी विधानसभावार आंकड़े जारी नही किए गए हैं।इससे पहले जिले में शाम पांच बजे तक 55.31% मतदान हुआ था। जिले में मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 63.53% मतदान हुआ है। सुबह नौ बजे के बाद से ही मोदीनगर लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है।

साहिबाबाद फिर निचले पायदान पर

मोदीनगर के बाद लोनी दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां 57.60% वोट पड़ चुके हैं। तीसरे पायदान पर मुरादनगर है, जहां दोपहर बाद पांच बजे तक 57.30% वोट पड़ चुके हैं। चौथे स्थान पर काबिज गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में 50.4% मतदान हुआ है। साहिबाबाद पूर्व के चुनावों की तरह फिर से निचले पायदान पर आ गया है। यहां शाम पांच बजे तक सिर्फ 45% मतदान हुआ है। धौलाना विधानसभा सीट‌ के गाजियाबाद क्षेत्र में 58% मतदान हुआ है।

गाजियाबाद में मतदान- पांच बजे तक- 55.31

विधानसभा प्रतिशत

लोनी 57.60

मुरादनगर 57.30

साहिबाबाद 45.00

ग़ाज़ियाबाद 50.40

मोदीनगर 63.53

कुल 52.43

धौलाना आंशिक 58.00

कुल 55.31

बता दें कि गाजियाबाद में पांच सीटों पर 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। 10 मार्च को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे। जिले में गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से 14, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से 11, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से 10, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से सात और लोनी विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।