यूक्रेन में मंडरा रहा युद्ध का खतरा ! 242 भारतीयों को लेकर IGI एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का विमान

यूक्रेन में मंडरा रहा युद्ध का खतरा ! 242 भारतीयों को लेकर IGI एयरपोर्ट पहुंचा एयर इंडिया का विमान

प्रतिरूप फोटो

भारत सरकार ने एयर इंडिया के विमान से यूक्रेन में रहने वाले 242 भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी कराई। इसके बाद अब 24 और 26 फरवरी को एयर इंडिया का विमान यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए उड़ान भरेगा।

भारत सरकार ने एयर इंडिया के विमान से यूक्रेन में रहने वाले 242 भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी कराई। इसके बाद अब 24 और 26 फरवरी को एयर इंडिया का विमान यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए उड़ान भरेगा। दरअसल, यूक्रेन पर युद्ध का संकट मंडरा रहा है। इसके साथ रूसी संसद ने सेना को देश के बाहर इस्तेमाल किए जाने की भी मंजूरी दे दी है। रूसी सेना के देश के बाहर इस्तेमाल के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अनुमति मांगी थी।

इस हफ्ते संचालित होंगी 3 उड़ानें

एयर इंडिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी को भारत-यूक्रेन के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगी, बुकिंग एयर इंडिया के कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली है। 

छात्रों से वतन लौटने की अपील

भारत ने एक बार फिर से मंगलवार को भारतीय छात्रों से यूक्रेन छोड़ने की अपील की है। राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर छात्रों से तत्काल प्रभाव से यूक्रेन छोड़ने की अपील की। भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी की एक कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की है। जिसमें कहा गया है कि भारतीय छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं को इंतजार छोड़कर वापस अपने देश में लौट जाना चाहिए।