उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम: 22 फरवरी तक ई-टिकटिग का ट्रायल शुरू


22 फरवरी से बस में कैशलेस यात्रा कर सकेंगे यात्री

साहिबाबाद. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों में कैशलेस टिकट की कवायद शुरू कर दी है। 22 फरवरी तक ई-टिकटिग का ट्रायल शुरू होगा। यह ट्रायल प्रदेश में पहले गाजियाबाद व लखनऊ से शुरू किया जा रहा है।

आज पहुंचेगी 1100 ईटीएम कार्यदायी संस्था की ओर से गाजियाबाद को 1100 ईटीएम (इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन) दी गई है। परिवहन निगम की टीम ईटीम को लखनऊ से लेकर आ रही है। ट्रायल में सफलता मिलने के बाद निगम की बसों में इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। बस टिकट मशीनों से वीजा और मास्टर कार्ड के जरिये सुरक्षित ट्रांजेक्शन का भी लाभ यात्रियों को मिलेगा। पूर्णतया कंप्यूटरीकृत व आनलाइन प्रणाली लागू करने के लिए परिवहन निगम ने सेवा प्रदाता ओरियन प्रो ट्रांजिट साल्यूशन मुंबई के साथ करार किया है। सेवा प्रदाता कंपनी निगम मुख्यालय पर कमांड सेंटर स्थापित कर बस संचालन पर्यवेक्षण व नियंत्रण की सुविधा देखेगी।

रोडवेज में मिलेगी आधुनिक सेवा:- रोडवेज से अनुबंधित सेवा प्रदाता कंपनी के जरिये यात्रियों को आधुनिक सेवा देने की तैयारी है। यात्री डेबिट, क्रेडिट कार्ड के साथ ही क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। साधारण, वातानुकूलित, पिक, स्कैनिया और वाल्वो के साथ ही सभी श्रेणी की बसों में यह सुविधा मिलेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अगले तीन महीने में यह व्यवस्था लखनऊ और गाजियाबाद में शुरू हो जाएगी। इसके बाद प्रदेश भर में इसे शुरू किया जाएगा।

ई-टिकटिग का ट्रायल 22 फरवरी से शुरू होगा। हमारी टीम लखनऊ से मशीन लेकर गाजियाबाद लौट रही है। मशीन चलाने के लिए परिचालकों को प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है। एक बार बताने में समझ में आ जाती है।

-एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम