मोदीनगर. शातिरों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों की रकम हड़पने के मामलों में कमी नहीं आ रही है। आए दिन कोई ना कोई ठगी की शिकायत लेकर थाने पहुंचता है। ताजा मामला मोदीनगर की बाग कालोनी से सामने आया है। यहां आरोपित ने रकम दोगुनी करने के बाद नाम पर हजार, दो हजार नहीं बल्कि 1.28 करोड़ रुपये व्यक्ति से ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इतनी रकम हड़पने से पीड़ित बुरी तरह परेशान हैं। शहर की तिबड़ा रोड स्थित बाग कालोनी के जयभगवान ठेकेदारी करते हैं। उनके मुताबिक, दो साल पहले उन्होंने मोबाइल में आनलाइन डेटिग एप इंस्टाल किया था। इस पर एक महिला ने उन्हें रिक्वेस्ट भेजी। उनके बीच बातचीत होने लगी। इसके कुछ दिन बाद महिला उनसे मिलने के लिए मोदीनगर आई। यहां महिला ने उन्हें बताया कि एक कंपनी में उनकी अच्छी पहचान है, जहां रुपये इन्वेस्ट करने पर कुछ समय बाद दोगुने मिलते हैं। उसने इसी तरह अपनी बातों में उलझाकर उनसे रुपये लेने शुरू कर दिए। इसके बाद भी उनका मिलना-जुलना लगा रहा। जब भी जय भगवान उनसे रुपयों के बारे में पूछते तो वह एक-दो में ही रुपये दिलाने बात कही। महिला के विश्वास में आकर वे रुपये देते रहे। इसी तरह कई किश्तों में अलग-अलग दस खातों में उन्होंने कुल 1.28 करोड़ रुपये महिला द्वारा बताए खाते में भेज दिए। अब कुछ दिन पहले महिला की आईडी बंद हो गई। उन्होंने फोन किया तो नंबर भी नहीं मिला। पीड़ित के मुताबिक, महिला उनसे वाट्सअप काल पर बात करती थीं। कुछ रकम तो उन्होंने महिला को नकदी भी दी थी। कई दिन बीतने पर भी जब महिला की तरफ से कोई फोन व मैसेज नहीं आया तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई। मामले में सीओ मोदीनगर सुनील कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया है।
रकम दोगुनी करने के बाद नाम पर हजार, दो हजार नहीं बल्कि 1.28 करोड़ रुपये ठगी की