10 फरवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार पुलिस-प्रशासन


10 फरवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार पुलिस-प्रशासन

आगामी 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारियों में जुटा है। प्रशासन जहां वोटरों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरुक कर रहा हैं वहीं पुलिस बिना डर व भय के वोटिग करने के लिए मतदाताओं से अपील कर रही है। चुनाव व मतदाताओं को प्रभावित करने वाले संभावित लोगों पर पुलिस ने पूर्व में ही निरोधात्मक कार्रवाई कर ली है और चुनाव प्रभावित करने वाले तत्वों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। 

जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी तरीके से कराएंगे चुनाव : राकेश कुमार सिंह 10 मार्च को चुनाव हैं, तैयारी पूरी हो गई है?

-जी हां, चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से मतदान कराया जाएगा। जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

मतदाताओं को परेशानी न हो, इसके लिए क्या तैयारी है?

-मतदाताओं को मतदाता पर्ची पहुंचाने का कार्य पूरा होने वाला है। एक वोटर गाइड प्रपत्र भी मतदाताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे की उनको मतदान के दिन परेशानी न हो।

जो लोग चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करते हैं, उनको कैसे रोका जाएगा?

-हमने पहले से ही ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिया है। 23 लोगों को जनवरी माह में जिलाबदर किया गया है, 27 के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को पाबंद किया गया है।

मतदाता प्रतिशत बढ़ाना भी बड़ी चुनौती है, खासतौर पर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्या किया जा रहा है?

-हमने महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक लाख से अधिक पर्चे छपवाकर उनको सोसायटियों, कालोनियों में बंटवाया है, इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक, इंटरनेट मीडिया, स्वयंसेवी संगठन, सिविल डिफेंस की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कोरोना से बचाव के लिए मतदान के दौरान क्या तैयारी है?

-प्रत्येक मतदाता को मतदान से पहले दस्ताने मुहैया कराया जाएगा। शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा, सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही जो कोरोना संक्रमित हैं, वो पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। -सुरक्षित व शांतिपूर्ण व्यवस्था में संपन्न कराएंगे चुनाव : पवन कुमार

10 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस कितनी तैयार है?

-चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। निर्वाचन आयोग ने मांग व मानकों के अनुसार जिले में अर्धसैनिक बल व सुरक्षाबलों को भेजना शुरू कर दिया है। हम सुरक्षित, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से मतदान कराएंगे।

जिले में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, बूथ व गांव मोहल्ले चिह्नित किए गए हैं, यहां शांतिपूर्ण मतदान कैसे कराएंगे?

-सभी मतदान केंद्र, बूथ, गांव व मोहल्ले पहले ही चिह्नित कर लिए गए थे। यहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कराई जाएगी और यहां वीडियोग्राफी के साथ खास निगाह रखी जाएगी। पुलिस मतदान व वोटरों को प्रभावित करने वालों से सख्ती से पेश आएगी।

शांतिपूर्ण व सुरक्षित मतदान के लिए पुलिस ने अब तक क्या तैयारियां की हैं?

-पुलिस ने आचार संहिता लगने से पूर्व ही असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने पूर्व में हथियार, शराब रोकने के लिए कार्रवाई की। इसके साथ ही चुनाव में धनबल का प्रभाव रोकने के लिए लगातार स्टेटिक टीमें कार्रवाई कर रही हैं।

चुनाव प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्तियों से कैसे निपटेंगे?

-चुनाव से पूर्व ही हमने ऐसे लोगों को चिह्नित करा लिया था जिनका पूर्व में रिकार्ड सही नहीं है या जो इस चुनाव को किसी भी प्रकार से प्रभावित कर सकते हैं। 12 हजार से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। काफी लोगों को जिलाबदर कराया गया है।

आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

-आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर रही है। अब हमारा प्रयास है कि ये रिपोर्ट अधिक समय तक लंबित न रहें, इनके जल्द निस्तारण के लिए भी पुलिस को कहा गया है।