वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में कई राज्यों में अपनी आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद कपड़ा उत्पादों जीएसटी को नहीं बढ़ाया गया। दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने पिछली बैठक में फैसला किया था कि एक जनवरी, 2022 से कपड़ा उत्पादों और फुटवियर पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया जाएगा।
हम नए साल की दहलीज पर खड़े हैं। साल 2021 के आखिरी दिन केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला करते हुए आम लोगों को राहत दे दी। दरअसल, एक जनवरी से आम लोगों की जेब पर भार बढ़ने वाला था लेकिन सरकार ने कपड़ों पर जीएसटी को बढ़ाने के फैसले को टाल दिया। हालांकि फुटवियर पर सरकार ने कोई राहत नहीं दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। इसके अलावा हम बात फुटवियर पर भी करेंगे, क्योंकि इसके दाम बढ़ने वाले हैं।
जीएसटी काउंसिल की बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में कई राज्यों में अपनी आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद कपड़ा उत्पादों जीएसटी को नहीं बढ़ाया गया। दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने पिछली बैठक में फैसला किया था कि एक जनवरी, 2022 से कपड़ा उत्पादों और फुटवियर पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया जाएगा लेकिन कपड़ा उत्पादों पर अभी जीएसटी को नहीं बढ़ाया गया है और फरवरी में जीएसटी काउंसिल की फिर बैठक होगी, जिसमें समीक्षा की जाएगी।इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने कपड़ों पर जीएसटी दर में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी को टालने का फैसला किया है।