नए साल की शुरुआत से पहले सरकार ने दी राहत, कपड़े पर नहीं बढ़ेगी GST

Prabhasakshi's Newsroom। नए साल की शुरुआत से पहले सरकार ने दी राहत, कपड़े पर नहीं बढ़ेगी GST

प्रतिरूप फोटो

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में कई राज्यों में अपनी आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद कपड़ा उत्पादों जीएसटी को नहीं बढ़ाया गया। दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने पिछली बैठक में फैसला किया था कि एक जनवरी, 2022 से कपड़ा उत्पादों और फुटवियर पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया जाएगा।

हम नए साल की दहलीज पर खड़े हैं। साल 2021 के आखिरी दिन केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला करते हुए आम लोगों को राहत दे दी। दरअसल, एक जनवरी से आम लोगों की जेब पर भार बढ़ने वाला था लेकिन सरकार ने कपड़ों पर जीएसटी को बढ़ाने के फैसले को टाल दिया। हालांकि फुटवियर पर सरकार ने कोई राहत नहीं दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। इसके अलावा हम बात फुटवियर पर भी करेंगे, क्योंकि इसके दाम बढ़ने वाले हैं। 

जीएसटी काउंसिल की बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में कई राज्यों में अपनी आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद कपड़ा उत्पादों जीएसटी को नहीं बढ़ाया गया। दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने पिछली बैठक में फैसला किया था कि एक जनवरी, 2022 से कपड़ा उत्पादों और फुटवियर पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया जाएगा लेकिन कपड़ा उत्पादों पर अभी जीएसटी को नहीं बढ़ाया गया है और फरवरी में जीएसटी काउंसिल की फिर बैठक होगी, जिसमें समीक्षा की जाएगी।

इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने कपड़ों पर जीएसटी दर में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी को टालने का फैसला किया है। 
आखिर क्यों लागू नहीं हुआ फैसला

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ रेड्डी ने बताया कि कई राज्यों का मानना है कि परिधान, वस्त्रों एवं कपड़ा उत्पादों पर जीएसटी लागू होने को लेकर स्पष्टता नहीं है। इसके अलावा नाइलॉन एवं सूती धागे के अलावा मानव-निर्मित एवं प्राकृतिक धागे पर लागू होने वाली दर को लेकर भी स्पष्टता का अभाव है। ऐसी स्थिति में आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों ने काउंसिल से यह अनुरोध किया कि कपड़ा उत्पादों पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को वापस लिया जाए और इसे एक जनवरी, 2022 से लागू न किया जाए।

आपको बता दें कि कपड़ों के दाम तो नहीं बढ़े लेकिन फुटवियर के दाम नए साल से बढ़ जाएंगे। जीएसटी परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी, 2022 से फुटवियर पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। 

इसे भी पढ़ें: जीएसटी परिषद की बैठक 31 दिसंबर को, दरों को युक्तिसंगत बनाने पर होगी चर्चा 

इत्र कारोबारी के घर छापेमारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब जीएसटी काउंसिल के फैसले की जानकारी देने के लिए सामने आई तो उनसे इत्र कारोबारी पीयूष जैन से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि छापेमारी में बरामद किए गए करीब 200 करोड़ रुपए भाजपा के नहीं हैं। दरअसल, समाजवादी पार्टी ने हमला करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से बरामद 197.49 करोड़ रुपए भाजपा का धन है और कर अधिकारियों ने जैन के यहां छापेमारी भूलवश कर दी और अब उन दूसरे जैन व्यापारी के यहां छापेमारी की जा रही है जिनके यहां वास्तव में छापेमारी पहले की जानी चाहिए थी।