घर बैठे ही सारथी पोर्टल के जरिये लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे

 

अब घर बैठे बनवाएं लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस, सुविधा शुरू


गाजियाबाद: लनिग ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको संभागीय परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, घर बैठे ही सारथी पोर्टल के जरिये लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे, लाइसेंस पोर्टल की मदद से ही प्राप्त भी किया जा सकेगा। यह व्यवस्था बृहस्पतिवार से लागू कर दी गई है। खासतौर पर कोरोनाकाल में शुरू हुई इस सुविधा से न केवल आसानी से लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाया जा सकेगा बल्कि संक्रमण से बचाव भी हो सकेगा।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग गाजियाबाद में लर्निंग लाइसेंस के लिए फेसलेस काउंटर बनाया गया है। लर्निंग लाइसेंस के आवेदक को सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए फेसलेस और संभागीय परिवहन कार्यालय गाजियाबाद के दो आप्शन उपलब्ध होंगे। फेसलेस आप्शन में आवेदक को अपने आधार कार्ड से लिक करके आवेदन करना होगा। आधार कार्ड से प्रमाणीकरण के बाद आवेदक को अपनी जन्मतिथि प्रमाणपत्र और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि जो भी प्रपत्र सारथी पोर्टल पर अपलोड करें वह उनके द्वारा सत्यापित हो। आवेदक द्वारा एप्लीकेशन कंपलीट करने के बाद कार्यालय में बनाए गए फेसलेस काउंटर पर आवेदक का एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा, जिसकी स्क्रूटनी कार्यालय द्वारा की जाएगी। स्क्रूटनी होने के बाद आवेदक के कंप्यूटर स्क्रीन पर लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए 15 प्रश्न आ जाएंगे। आवेदक द्वारा नौ प्रश्न का सही उत्तर दिए जाने पर लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस जनरेट हो जाएगा, जिसको आवेदक तत्काल प्रिट निकाल सकेगा।

ऐसे बनेगा घर बैठे लनिग ड्राइविग लाइसेंस

इंटरनेट सुविधा से युक्त मोबाइल, लैपटाप का इस्तेमाल करें

गूगल पर जाकर द्धह्लह्लश्चह्यरूध्ध्ह्यड्डह्मड्डह्लद्धद्बण्श्चड्डह्मद्ब1ड्डद्धड्डठ्ठण्द्दश्र1ण्द्बठ्ठ वेबसाइट खोलें

स्टेट चुनने का विकल्प मिलेगा, उसमें उत्तर प्रदेश को चुनें।

नया पेज खुलेगा, यहां पहले आप्शन अप्लाई फार लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करें।

एप्लीकेशन सबमिशन के इंस्ट्रक्शन का पालन करें, यहां कंटीन्यू के आप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आवेदक के पास पहले से कोई लाइसेंस न होने के आप्शन पर मार्क करें और सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद नए पेज पर सबमिट वाया आधार आथेंटिकेशन पर मार्क कर सबमिट करें।

अगले पेज पर आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें।

अगले पेज पर आपके संबंध में सारी जानकारी आधार कार्ड से लिक होने के कारण आ जाएगी, इसके बाद प्रोसिड के आप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर ड्राइविग लाइसेंस बनवाने का फार्म आएगा, इसमें सभी जानकारी दें। मोबाइल नंबर वही अंकित करें, जो आधार कार्ड के साथ लिक हो।

फार्म भरकर, आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति अपलोड करें।

इसके बाद आवेदक के आवेदन की कार्यालय स्तर पर फेसलेस स्क्रूटनी की जाएगी।

स्क्रूटनी के बाद आवेदन पर दर्ज मोबाइल नंबर पर आनलाइन टेस्ट के लिए ओटीपी भेजा जाएगा।

ओटीपी की मदद से आवेदक घर बैठे अथवा किसी जनसुविधा केंद्र पर जाकर वेबकैमरा युक्त कंप्यूटर अथवा लैपटाप पर आनलाइन टेस्ट दे सकता है।

आनलाइन टेस्ट से पहले आवेदन का फेस आथेंटिकेशन किया जाएगा।

टेस्ट में पास होने और संबंधित लाइसेंसिग प्राधिकारी द्वारा अनुमोदन किए जाने के बाद आवेदनकर्ता के मोबाइल नंबर पर लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस प्राप्त करने का लिक भेजा जाएगा।

लिक की मदद से आवेदनकर्ता अपना लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस डाउनलोड और प्रिट कर सकेगा। बयान

पहले दिन 15 आवेदन फेसलेस काउंटर पर प्राप्त हुए, जिनमें से चार आवेदनों की स्क्रूटनी की गई। 11 आवेदनों की स्क्रूटनी आवेदकों द्वारा अपलोड किए गए प्रपत्र स्वप्रमाणित न होने के कारण नहीं की गई, उनको वापस कर दिया गया है। आवेदक जब दोबारा प्रपत्रों को स्वप्रमाणित कर अपलोड करेंगे तो उनकी स्क्रूटनी की जाएगी।

- विश्वजीत प्रताप सिंह, एआरटीओ प्रशासन।