-क्लू टाइम्स न्यूज-
मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
31.01.2022
दिनांक 30.01.2022 को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डा. पूनम गर्ग को पासी समाज (तिबड़ा रोड) ने अपने समाज का पूर्ण समर्थन दिया। तदुपरान्त बेगमाबाद, गोयलपुरी, संतपुरा, नवाब विहार, छोटी मार्किट गोविंदपुरी मोदीनगर, मानवतापुरी सारा रोड, में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर और चौपाल लगाकर हाथी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर बहन मायावती जी के हाथ मजबूत करने की अपील की।