मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी व कंबल बांटे



गाजियाबाद
। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित तिरुपति बालाजी एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कम्पनी की ओर से शनिवार को मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी व कंबल का वितरण किया गया। इसमें रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन व आरएचएएम फाउंडेशन ने मुख्य  भूमिका निभाई। वार्ड 40 के पार्षद श्री हिमांशु चौधरी मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन व आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा निरन्तर जरूरतमंद लोगों के लिए राशन, कपड़े और दवाइयां उपलब्ध कराई जाती रहे है। आरएचएएम फाउंडेशन एवं डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर रो.डा धीरज भार्गव ने कहा कि मकर संक्रांति एक महापर्व है। यहां हर साल लोगों को खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया जाता है। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े भी बांटे जाते हैं। डॉ भार्गव ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया। कोनिका भारद्वाज प्रधान रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन ने कहा कि रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन युवाओं की नव गठित संस्था है। ऐसे में आरएचएएम फाउंडेशन संस्था को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके चलते संस्था द्वारा  कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। इस मौके पर मनीषा भार्गव, कुनिका भार्गव, प्रतीक भार्गव, संजय, विक्रम आदि मौजूद रहे।