जिले को मिलीं पांच इलेक्ट्रिक बसें, संचालन आज से

 

जिले को मिलीं पांच इलेक्ट्रिक बसें, संचालन आज से

गाजियाबाद : जिले को पांच इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं, उनको मंगलवार शाम को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिह, राज्यसभा सदस्य डा.अनिल अग्रवाल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम से रवाना किया। इन्हें बाद में शेड में ले जाकर खड़ा कर दिया। इन पांच बसों का संचालन बुधवार सुबह छह बजे से प्रस्तावित चार रूटों में से एक रूट कौशांबी बस अड्डे से एएलटी तक के लिए होगा। अन्य तीन रूटों पर 15 अन्य बसों के आने के बाद संचालन शुरू होगा। बसों के लिए अकबरपुर बहरामपुर में चार्जिंग स्टेशन और शेड बनाया गया है। बसों की खासियत

- यात्रियों के लिए 28 सीट

- 28 में से दो सीट दिव्यांजन के लिए आरक्षित

- बस में दिव्यांजन के चढ़ने उतरने के लिए रैपं की व्यवस्था

- सुरक्षा के लिए बस में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं

- अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा

- अधिकतम 40 यात्री इस बस में सफर कर सकेंगे

- इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 140 किमी. चल सकेगी।

- न्यूनतम 10 और अधिकतम 40 रुपये किराया होगा

- सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी मिलेगी राहत

- जाम की समस्या कम होगी

- प्रदूषण में भी कमी आएगी।

- आरामदायक और सुरक्षित सफर

- यात्रियों को आर्थिक रूप से बचत

इन चार रूटों पर दौड़ेंगी बसें

आनंद विहार -कौशांबी से एएलटी : आनंद विहार-कौशांबी से मोहननगर, नया बस अड्डा होते हुए एएलटी संजय नगर तक इलेक्ट्रिक बस पहुंचेगी। 20 किलोमीटर की दूरी का यह सफर एक घंटे में पूरा होगा। इस रूट पर दस बस स्टापेज होंगे। दिलशाद गार्डन से गोविदपुरम : दिलशाद गार्डन से चलकर शहीद नगर, मोहननगर, नया बस अड्डा, पुराना बस अड्डा, हापुड़ चुंगी होकर इलेक्ट्रिक बस गोविदपुरम जाएगी। 20 किलोमीटर की दूरी सवा घंटे में पूरी होगी, इस रूट पर यात्रियों की सहूलियत के लिए 10 बस स्टापेज होंगे। टीला मोड़ से नया बस अड्डा : टीला मोड़ से चलकर भौपुरा तिराहा, सिविल एयरपोर्ट, हिडन एयरफोर्स स्टेशन, करहेड़ा, अर्थला मेट्रो स्टेशन होते हुए नया बस अड्डा तक इलेक्ट्रिक बस बस जाएगी। 15 किलोमीटर की दूरी के इस रूट पर 15 बस स्टापेज होंगे। आनंद विहार से मुरादनगर : आनंद विहार से चलकर डाबर चौराहा, वैशाली, मेरठ रोड तिराहे से होकर मुरादनगर तक इलेक्ट्रिक बस जाएगी। करीब 33 किलोमीटर लंबे इस रूट पर सफर पूरा करने में दो घंटे लगेंगे। इस बीच 10 बस स्टापेज होंगे।