क्लू टाइम्स
मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
30.01.2022
आदर्श नगर के मतदाताओं में बदलाव को लेकर खासा उत्साह दिखा, मतदाताओं को बताया कि ट्रामा सेंटर मोदीनगर में बने, यह उनका सपना था और आज प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा भी कर दी गयी, मोदीनगर विधानसभा में इस बार नल चलेगा, इसको लेकर आश्वस्त हूँ।
आज संदीप वर्मा उर्फ भूरे ने आदर्श नगर में अपने घर पर पंडित सुदेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया।जिसमें आदर्श नगर निवासियों ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पंडित सुदेश शर्मा को वोट देने का संकल्प लिया। इस मौके पर मनोज जैन, अमित कराटे, प्रदीप शर्मा , सत्येंद्र शर्मा, विष्णु वर्मा सभी मोहल्ला वासी अनेकानेक सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्वागत से अभिभूत सुदेश शर्मा जी ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।
प्रजापति समाज की जनशक्ति अब हमारे साथ।
इस समाज के जोरदार समर्थन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ गया है। सम्मानित प्रजापति समाज का मैं हृदय से आभारी हूं।
ब्रह्मपुरी के मतदाताओं का समर्थन और प्रेम के लिए शुक्रिया
सुदामापुरी के मतदाताओं ने ठाना है, मोदीनगर में नल चलाना है
सुदामापुरी में मतदाताओं से मिला, सभी का सहयोग एवं समर्थन मुझे प्राप्त हुआ। सभी ने जीत का आशीर्वाद दिया।
यह मात्र भीड़ नहीं है। मोदीनगर के किल्हौडा गांव में यह जनसमूह कुछ कहता है। कुछ बताता है। और कुछ समझाता है। शानदार बात यह है कि लोग सब कुछ सुन समझ रहे हैं। उसी का फल है यह जन समर्थन।
मोदीनगर में दिल जीतने लगे फजलगढ़ के ग्रामीण। माला पहनाई और स्वागत किया। जितनी बड़ी माला, उससे भी बड़े इनके दिल।
कल शाम शनिवार 29 जनवरी 2022 को इंद्रपुरी में सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दीपक पासी को रालोद एससी व एसटी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई ।
इस मौके पर सर्व समाज के लोगों ने पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा को संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अपना आशीर्वाद दिया व समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर गौरव शर्मा भारद्वाज ;छात्र एवं युवा समाजसेवी मोदीनगरद्ध नरेंद्र भैया ;रालोद एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षद्ध, शुभम भारद्वाज ;जिला उपाध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठद्ध , लीलू प्रधान फफराना , शाहिद प्रधान मछरी , गुड्डू पूर्व प्रधान बिसोखर , शहजाद , सभासद दुष्यंत , विकास चौधरी , योगेंद्र राणा ,गोलू , जानकी प्रसाद , मनोज भारती , रामू भैया आदि मौजूद रहे।