बुली बाई मामले की मुख्य आरोपी श्वेता ने कोविड में पिता को और कैंसर के चलते मां को खो दिया था

बुली बाई मामले की मुख्य आरोपी श्वेता ने कोविड में पिता को और कैंसर के चलते मां को खो दिया था

प्रतिरूप फोटो

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी श्वेता सिंह ने पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने पिता को खो दिया था। जबकि इससे पहले कैंसर के चलते श्वेता की मां का देहांत हो गया था। श्वेता की दो बहनें और एक भाई है।

मुंबई। मुंबई साइबर पुलिस ने मंगलवार को 'बुली बाई' ऐप मामले की मुख्य आरोपी एक महिला को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया। जिसने 'नीलामी' के लिए एक ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की थीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी स्वाति सिंह ने गिटहब पर बुली बाई ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें तीन अलग-अलग अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए कथित तौर पर अपलोड कीं। ऐप में पत्रकारों समेत मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को नीलामी के लिए लगाने पर व्यापक आक्रोश पैदा हो गया है। 

इस मामले में पुलिस ने बेंगलुरू से 21 वर्षीय छात्र विशाल कुमार को भी गिरफ्तार किया है। जिसे मुंबई की एक अदालत ने 10 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है।

कौन है मुख्य आरोपी ?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी श्वेता सिंह ने पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने पिता को खो दिया था। जबकि इससे पहले कैंसर के चलते श्वेता की मां का देहांत हो गया था। श्वेता की दो बहनें और एक भाई है। बड़ी बहन कॉमर्स ग्रेजुएट है जबकि छोटी बहन और भाई स्कूली छात्र हैं और खुद श्वेता इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी। बड़ी बहन ने बताया कि श्वेता बहुत ज्यादा मोबाइल चलाती थी और जब उसे हम टोकते थे तो वो नाराज हो जाती थी। फिलहाल पुलिस ने श्वेता के दोनों मोबाइन फोन को जब्त कर लिया है।

आपको बता दें कि श्वेता JattKhalsa07 नामक फर्जी ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर रही थी। जिसके जरिए वो नफरत भरे पोस्ट, आपत्तिजनक तस्वीरें और कमेंड अपलोड करती थी। इतना ही नहीं इस हैंडल से जुड़े हुए लोग भी इसी विचारधारा को मानते थे।