भोजपुर थानाक्षेत्र के गाव सैदपुर में बीती रात पति से झगड़ा कर मा ने ढाई वर्षीय मासूम की जहर देकर हत्या कर दी

 

संशोधित : पति से झगड़ा कर मां ने ढाई वर्षीय मासूम को जहर देकर मारा

मोदीनगर .भोजपुर थानाक्षेत्र के गाव सैदपुर में बीती रात पति से झगड़ा कर मा ने ढाई वर्षीय मासूम की जहर देकर हत्या कर दी। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित मा को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है.

गाव सैदपुर के रहने वाले आकाश चौधरी किसान हैं। पाच साल पहले उनकी शादी मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ की रहने वाली सोनम के साथ हुई थी। वर्ष 2019 में सोनम ने बेटे अक्षित को जन्म दिया। आकाश के अनुसार, साल 2020 से उनके बीच अनबन होने लगी। चार जनवरी की शाम भी उनके बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद सोनम अक्षित को लेकर अपने कमरे में चली गई। पाच जनवरी की सुबह आकाश अपनी मा प्रेमवती के साथ खेतों पर चले गए। खेत से काम निपटाकर जब वे घर लौटे तो देखा कि अक्षित चारपाई पर बेसुध पड़ा है। उनके बराबर में जहरीले पदार्थ की खाली बोतल पड़ी है। जबकि, सोनम चारपाई के पीछे खड़ी है। आकाश आनन-फानन में अक्षित को मोदीनगर के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहा से उन्हें मेरठ के अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आकाश के अनुसार, सोनम ने अक्षित को खाने में जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। सोनम ने दी थी धमकी : आकाश के अनुसार, चार जनवरी की शाम जब उनकी सोनम से लड़ाई हुई तो सोनम ने धमकी दी कि अक्षत को जहर देकर वह खुद भी मर जाएंगी। इसके बाद रात में ही उसने दूध में जहर मिलाकर बेटे की दे दिया। यदि उस समय ही आकाश इस बात को गंभीरता से लेकर सतर्क हो जाते, तो शायद अक्षत की मौत ना होती। 10 दिन पहले ही आई थी घर : आकाश के अनुसार, 2021 में पत्नी सोनम अपने मायके गई थी। वहां से करीब डेढ़ महीने तक वह वापस नहीं आई। ससुराल जाकर उन्हें ज्ञात हुआ कि सोनम ने तो दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद भी वह कई महीने तक सैदपुर नहीं आई। करीब 10 दिन पहले ही वह यहां आई और अपने किए का पछताते हुए आकाश के साथ रहने लगी। एक-दो दिन बाद से उनके बीच फिर विवाद होने लगे। बात एक-दूसरे को मरने-मारने तक पहुंच गई थी, लेकिन आकाश सब सहते रहे। 

वर्जन..

आकाश की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से ही अक्षित की मौत होने की बात सामने आई है। सोनम से पूछताछ की जा रही है।

- मुन्नेश कुमार, थाना प्रभारी, भोजपुर।

दूध में जहर मिलाते नहीं कांपे मां के हाथ

कहावत है कि पूत कपूत हो सकता है, पर माता कुमाता नहीं हो.। इससे इतर नौ माह तक जिस बेटे को मां ने अपनी कोख में रखा, पैदा होने पर अपना दूध पिलाया, अंगुली पकड़कर चलना सिखाया, डेढ़ साल तक अपने सीने से लगाकर रखा, उसी मां के हाथ तब एक पल के लिए भी नहीं कांपे, जब वह बेटे के दूध में जहर मिला रही थी। पति से हुए झगड़े के बाद उसके सिर पर गुस्सा इस कदर हावी था कि वह मां की ममता भी भुला बैठी। बेटा तड़पता रहा और मां उसे देखती रही। जिसने भी मां की करतूत के बारे में सुना, जमकर कोसा। पुलिस भी घटना को सुनकर हैरत में पड़ गई। गांव में भी चर्चा रही कि रिश्तों का कत्ल तो सुना था, लेकिन ममता का कत्ल पहली बार देखा।