बैंकों ने सेवाशुल्क में वृद्धि के साथ सभी सुविधाओं की नए दरें जारी का दी


खाते से निकासी से लेकर डीमांड ड्राफ्ट तक के लिए जेब करनी होगी ढीली।

लखनऊ। नए साल के दूसरे माह से खाताधारकों को बैकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बैंकों ने सेवाशुल्क में वृद्धि के साथ सभी सुविधाओं की नए दरें जारी का दी हैं। सामान्य बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, एमएमएमई, एग्रीकल्चर बैकिंग समेत सभी बैकिंग सेवाओं के तहत पासबुक प्रिंट कराने से लेकर चेक बुक इशू कराने, स्टाप पेमेंट, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने से लेकर हस्ताक्षर वेरिफिकेशन तक समेत सुविधाएं महंगी होंगी। नई दरें पहली फरवरी से लागू होंगी। इसे लेकर बैंक प्रबंधन ने बैंक शाखाओं को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

नई दरों के तहत पहली फरवरी से खाताधारक को 25 चेक लीफ निश्शुल्क मुहैया होगी। इसके बाद प्रति चेक लीफ चार रुपये देना होगा। चालू खाताधारक के लिए वित्तीय वर्ष में पहली 50 चेक लीफ निशुल्क रहेगी। पासबुक सभी प्रकार के खाताधारकों के लिए फ्री रहेगी। डुप्लीकेट पास के लिए बचत खाताधारकों को 100 रुपये, चालू खाताधारकों के लिए 150 रुपये देने होंगे। स्टाप पेमेंट के लिए बचत खाताधारक को 200 रुपये और अधिकतम 500 रुपये (चेक की सीमा के अनुसार) चुकाना होगा। चालू खाते पर कम से कम 300 रुपये और अधिकतम 600 रुपये चुकाने होंगे। स्टाप पेमेंट शुल्क खाते में पर्याप्त बैलेंस होने पर ही लागू होगा, अन्यथा की स्थिति में बैंक चेक रिटर्न चार्ज वसूल करेंगे। नए खाते को 15 दिन से एक वर्ष के दौरान बंद करने पर बचत खाताधारक से 500 और चालू खाताधारक से एक हजार रुपये वसूल किए जाएंगे।

चेक रिटर्न की स्थिति में एक लाख रुपये तक के चेक के लिए 300 रुपये, एक लाख रुपये से लेकर एक करोड़ तक के चेक के लिए 500 रुपये चार्ज किए जाएंगे। एक करोड़ रुपये से ऊपर के चेक पर बैंक 2500 रुपये चार्ज करेंगे। हस्ताक्षर वेरिफिकेशन और फोटो प्रमाणित करने के लिए बैंक 100 रुपये और संयुक्त खाते के लिए 150 रुपये देने होंगे। नामिनी में दूसरी बदलाव के लिए 100 रूपये देना होगा। नो ड्यूज के लिए सामान्य खाताधारकों को 150 रुपये देने होंगे। डिमांड ड्राफ्ट, पे आर्डर, बैंकर चेक के लिए 5 हजार रुपये तक 25 रुपये, पांच हजार से दस हजार तक पचास रुपये, दस हजार से एक लाख तक पांच रुपये प्रति हजार-कम से कम 60 रुपये, एक लाख रुपये से लेकर चार रुपये प्रति हजार, अधिकतम 15 हजार रुपये देने होंगे।

डिमांड ड्राफ्ट, पे आर्डर, बैंकर चेक कैंसल की स्थिति में 500 रुपये तक 20 रुपये और 500 रुपये से अधिक पर 100 रुपये चुकाने होंगे। आउट स्टेशन चेक कलेक्शन पर सेवा शुल्क को भी तय किया गया है। इसके तहत पांच हजार रुपये तक की चेक पर 25 रुपये, पांच हजार से दस हजार तक पर 50 रुपये, दस हजार से एक लाख रुपये तक 100 रुपये, एक लाख से पांच लाख रुपये तक 200 रुपये, पांच लाख से दस लाख तक 225 रुपये और दस लाख और दस लाख तक 250 रुपये देने होंगे। नई दरों के तहत बचत खाते पर पांच ट्रांजेक्शन से अधिक पर 75 रुपये ग्राहक को अदा करना होगा।

नई दरें पहली फरवरी से लागू होंगी। इस संबंध में बैंक शाखाओं को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

- उद्दालोक भट्टाचार्या, महाप्रबंधक, बैंक आफ इंडिया