माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में पुलिस बख्शने के मूड में नहीं


आचार संहिता का उल्लंघन पड़ेगा महंगा, होगी कार्रवाई

मोदीनगरविधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी शुरू हो गई है। इसका पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है। खासकर देहात के थाने भोजपुर व निवाड़ी में पुलिस का जोर अधिक है। आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहने वाले लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। यदि कोई दावेदार या उसका समर्थक आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं, उसकी रिपोर्ट तैयार कर चुनाव आयोग को भी भेजी जाएगी। खुफिया विभाग भी दावेदारों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। गाजियाबाद जिले में पहले चरण के अंतर्गत यानी 10 जनवरी को विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। आदर्श आचार संहिता शुरू हो गई है। स्थानीय स्तर पर भी आचार संहिता पर निगरानी रखने के लिए टीम तैयार की गई है। इस संबंध में एसडीएम व सीओ ने भी अधीनस्थों के साथ बैठक की है। तीनों थाना प्रभारियों को भी किसी सूरत में ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत दी गई है।

मुचलका पाबंद करने पर जोर

पुलिस ने उन लोगों पर मुचलका पाबंद किया है, जो पूर्व में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं या वे माहौल खराब कर सकते हैं। अभी तक तीनों थानों में सैकड़ों लोगों को पुलिस मुचलके में पाबंद कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, 70 फीसद से अधिक लोगों के लाइसेंसी हथियार भी थाने में जमा कराए जा चुके हैं। जो शेष हैं, उन्हें भी जमा कराने के लिए कहा गया है। सीओ मोदीनगर सुनील कुमार ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उल्लंघन करने वाले को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।