कलछीना में गुरुवार रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 स्वजन ने ससुरालियों पर दहेज लोभ में विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपित ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजन ने शुक्रवार को गांव में हंगामा किया

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

मोदीनगरभोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में गुरुवार रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने ससुरालियों पर दहेज लोभ में विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपित ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजन ने शुक्रवार को गांव में हंगामा किया। शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं स्वजन को शांत कर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जनपद हापुड़ के धौलाना स्थित गांव खिचरा के रहूफ ने चार साल पहले अपनी बेटी इमराना की शादी भोजपुर के कलछीना में हुसैन के साथ की थी। आरोप है कि तभी से ससुराल के लोग दहेज की मांग करने लगे। आए दिन उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। उनके अनुसार, शुक्रवार को कलछीना से उनके पास फोन आया कि ससुराल के लोग इमराना को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने इमराना की स्थिति जानने के लिए हुसैन पर फोन किया। लेकिन, नहीं उठा। इसके बाद वे देर रात ही कलछीना में आ गए। यहां आकर उन्हें ज्ञात हुआ कि इमराना की मौत हो गई है। गुस्साए स्वजन वहां हंगामा करने लगे। शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया। सड़क पर ही शव रख दिया। सूचना पर एसओ भोजपुर मुन्नेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। रहूफ के अनुसार, बेटी के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी है। मामले में सीओ सुनील कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

वीडियो काल कर बताया था जान का खतरा

- पिता रहूफ ने बताया कि बेटी को आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने दो दिन पहले ही वीडियो काल कर ससुरालियों से अपनी जान का खतरा बताया था। इसके बाद उन्होंने हुसैन से बात की, लेकिन उन्होंने घर में सब सही होने की बात बताई। लेकिन, तभी से उन्हें ससुरालियों की हरकतों पर शक था

बिकी जमीन में से मांग रहा था चार लाख

- रहूफ के अनुसार, उन्होंने सालभर पहले दस लाख में अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचा था। आरोप है कि ससुराल के लोग इसमें से चार लाख रुपये मांग रहे थे। कई बार इसको लेकर विवाद हुआ। जब मामला शांत नहीं हुआ तो उन्होंने परेशान होकर चार लाख रुपये दे दिए। लेकिन, फिर भी ससुरालियों का मन नहीं भरा। इसके बाद भी पांच लाख रुपये मांगने लगे।