रक्षा मंत्री के बाद भाजपा अध्यक्ष को भी हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट कराने की अपील

रक्षा मंत्री के बाद भाजपा अध्यक्ष को भी हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट कराने की अपील

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें। 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री और कद्दावर नेता राजनाथ सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि टेस्ट रिपोर्ट में मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं। मैं घर में ही आइसोलेट हो गया हूं। हाल में मेरे सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं आग्रह करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।

कोरोना के 1,79,723 नए मामले दर्ज

देश में एक दिन में कोरोना के 1,79,723 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गई है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है। जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई।