घरेलू कलह के चलते पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतकर हत्या

मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया 

धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या

मोदीनगर. घरेलू कलह के चलते पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में मकान पर ताला लगाकर आरोपित पति बच्चों को लेकर भाग गया। घटना कोतवाली क्षेत्र की उमेश पार्क कालोनी में मंगलवार की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जनपद हापुड़ के गांव नान की रहने वाली पूजा की शादी सात साल पहले निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव अबुपूर के किसान सुभाष कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद सुभाष और पूजा यहां मोदीनगर की उमेश पार्क कालोनी में आकर रहने लगे। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह सुभाष मकान का ताला लगाकर अपने बच्चों के साथ चला गया। इसके बाद पूरे दिन मकान नहीं खुला। रात तक भी मकान नहीं खुलने पर आसपड़ोस के लोगों को चिता हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मकान में जाकर देखा तो पूजा का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। उनके गले को धारदार हथियार से रेता गया था। सिर पर भी चोट के निशान थे। सूचना पर पूजा के पिता पप्पू व अन्य भी वहां आ गए। उनके अनुसार, सुभाष ने ही पूजा की हत्या की है। पूजा फोन पर उन्हें सुभाष से जान का खतरा बताती थी।

पूजा की थी दूसरी शादी: पुलिस के मुताबिक, पूजा की शादी 18 साल पहले निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव अबूपुर निवासी हरेंद्र के साथ हुई थी। हरेंद्र से पूजा के तीन संतान हुई। एक पुत्र की मौत हो गई। इस बीच करीब नौ साल पहले हरेंद्र की भी मौत हो गई। इसके बाद पूजा की मुलाकात गांव के ही सुभाष कुमार से हुई। वर्ष 2015 में पूजा और सुभाष की शादी हुई थी। अपने पुत्र मनीष (14) व पुत्री प्रियंका (12) के साथ वे सुभाष के साथ उमेश पार्क कालोनी में रहने लगी। बताया जा रहा है कि पूजा सुभाष से उसकी संपत्ति में से दोनों बच्चों को हिस्सा देने के लिए कह रही थी। लेकिन सुभाष इससे मना कर रहा था।

पूजा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। पूजा व सुभाष की सीडीआर निकलवाई गई है। जल्द ही सुभाष को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

- सुनील कुमार, सीओ मोदीनगर।