विधानसभा :-मिलिए ऐसे प्रत्याशी से जिन पर गाज़ियाबाद से लेकर शामली तक दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
मोदीनगर. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर होना है.इनमें से पांच सीट गाजियाबाद में हैं. अगर हम बात करें मोदीनगर विधानसभा सीट की तो रालोद द्वारा बनाए गए प्रत्याशी सुदेश शर्मा ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ गाजियाबाद से लेकर शामली तक कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.तो वहीं अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो सुदेश शर्मा ने हाथरस के एमजी पालिटेक्निक कालेज से सिविल इंजीनियरिग में डिप्लोमा किया है.
जानिए क्या हैं आपराधिक मामले
आरएलडी प्रत्याशी सुदेश शर्मा के खिलाफ कुल 7 केस दर्ज हैं.सुदेश के खिलाफ भोजपुर, मोदीनगर, रेलवे सुरक्षा बल शामली और मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज है.वर्ष 2017 के चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने, नगरपालिका के चुनाव में बिना अनुमति रैली करने, वर्ष 2016 में रेल रोको आंदोलन और 2017 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के दिल्ली स्थित आवास को स्मारक घोषित करने की मांग को लेकर किए गए आंदोलन के तहत केस दर्ज किए गए थे.
जब क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सुदेश शर्मा से इन मामलों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके ऊपर दर्ज सारे आपराधिक मामले पॉलिटिकल है.मैंने आज तक चींटी भी नहीं मारी.ये मामले सिर्फ मुझे प्रताड़ित करने के लिए दर्ज कराए गए थे.