निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त,किसी को मताधिकार से रोका तो होगा मुकदमा

निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त,किसी को मताधिकार से रोका तो होगा मुकदमा

मेरठ ,विधानसभा चुनाव में गरीब वर्ग के लोगों को डराने धमकाने और वोटिंग प्रभावित करने का प्रयास किया तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की पुलिस लाइन में हुई बैठक में यह आदेश दिया गया है। इसके बाद पूरे जिले में सीओ और मजिस्ट्रेट की टीम ने दलित बस्तियों और बाकी जगह भ्रमण किया।

मेरठ ,विधानसभा चुनाव में गरीब वर्ग के लोगों को डराने धमकाने और वोटिंग प्रभावित करने का प्रयास किया तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की पुलिस लाइन में हुई बैठक में यह आदेश दिया गया है। इसके बाद पूरे जिले में सीओ और मजिस्ट्रेट की टीम ने दलित बस्तियों और बाकी जगह भ्रमण किया। अतिसंवेदनशील इलाकों में भी टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और अपने मोबाइल नंबर दिए।

मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के संबंध में की गई। इस मीटिंग में एसपी देहात केशव कुमार, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव और एडीएम प्रशासन समेत बाकी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को बताया गया कि वह अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहें और लोगों से बातचीत करें। हथियार तस्कर और शराब सप्लाई करने वालों की धरपकड़ के लिए कहा गया है।

बताया गया कि जिन इलाकों में पूर्व में चुनाव के समय वोटिंग को प्रभावित करने का प्रयास किया गया और लोगों को डराया-धमकाया गया, उन इलाकों में निगरानी बढ़ाए। ऐसी कोई शिकायत मिले तो जांच कर तुरंत मुकदमा दर्ज करें। पूर्व में जिन लोगों के नाम धमकी देने के संबंध में सामने आए, उनकी भी जांच कर मुचलका पाबंद करें। मीटिंग के बाद सीओ और मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ अतिसंवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया। यहां पर लोगों से बातचीत की गई और पुलिस ने उन्हें अपने मोबाइल नंबर भी दिए।