योगी सरकार में मची भगदड़ ! एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी छोड़कर और लोग हमारे साथ आएंगे

योगी सरकार में मची भगदड़ ! एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी छोड़कर और लोग हमारे साथ आएंगे

प्रतिरूप फोटो

अपना दल (सोनेलाल) विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है, आज अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनके साथ आगे बढ़ूंगा। यह सरकार झूठी है, कोई विकास नहीं हुआ। जल्द ही और लोग हमारे साथ आएंगे। चौधरी अमर सिंह शोहरतगढ़ से विधायक हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात कही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के इस्तीफे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। अपना दल (सोनेलाल) विधायक चौधरी अमर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि जल्द ही हमारे साथ और लोग आएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अपना दल (सोनेलाल) विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है, आज अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनके साथ आगे बढ़ूंगा। यह सरकार झूठी है, कोई विकास नहीं हुआ। जल्द ही और लोग हमारे साथ आएंगे। चौधरी अमर सिंह शोहरतगढ़ से विधायक हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने की बात कही है।

आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी ने राज्यपाल को भेजे गए अपने इस्तीफे में कहा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित बेरोजगारों, छोटे एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति लगातार उपेक्षात्मक रवैये के कारण वह मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहे हैं। इससे पहले फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया।