गाजियाबाद : अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश व सचिव बृजेश कुमार के निर्देश पर सक्रिय अपर सचिव सीपी त्रिपाठी के औचक निरीक्षण में अवर अभियंताओं की कलाकारी लगातार सामने आ रही है। दो दिन में दो जोन में किए गए निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में अवैध निर्माण होते मिले। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सुपरवाइजर व अवर अभियंताओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अपर सचिव ने कहा कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद संबंधित अवर अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जीडीए उपाध्यक्ष को सौंपी जाएगी।
- जोन-तीन व आठ में किया था निरीक्षण
गत बृहस्पतिवार को अपर सचिव ने जोन तीन स्थित पटेल नगर, लोहिया नगर, आरडीसी, राजनगर, संजयनगर, गोविदपुरम, बालाजी एंक्लेव, इंद्रा एंक्लेव, कैलाश पुरम, कृष्णा एंक्लेव, कृष्णा गार्डन, रत्न एंक्लेव, राधा गार्डन, अक्षय एंक्लेव, स्वर्णजयंती पुरम, आकाश नगर व मधुबन-बापूधाम का निरीक्षण किया था जबकि गत शुक्रवार को जोन आठ स्थित लोनी, इंद्रप्रस्थ एंक्लेव, कोयल एंक्लेव, अंकुर विहार, भोपुरा, तुलसी निकेतन, शालीमार गार्डन-1 में निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान दोनों जोन में अवैध निर्माण होते देख उनका पारा चढ़ गया था। उन्होंने मौके पर ही संबंधित सुपरवाइजर व अवर अभियंताओं को जमकर फटकार लगाते हुए 10 से ज्यादा अवैध निर्माण को सील कराया था। अवैध निर्माण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। औचक निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेगा, जिस क्षेत्र में अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिग होती मिली तो संबंधित सुपरवाजइर व अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- सीपी त्रिपाठी, अपर सचिव जीडीए।