राजभर पर बोलीं अनुप्रिया पटेल, पांच साल मलाई नहीं खाई है, सरकार के समाने उठाए जाते हैं पिछड़ों के मुद्दे


anupriya patel, apna dal
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दल ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर के आरोपों पर अपना दल की नेत्री व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमने पांच साल सरकार में बैठ कर मलाई नहीं खाई है। सरकार के सामने पिछड़ों के मुद्दे उठाए जाते रहे हैं।

टीवी चैनल न्यूज 24 को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से एंकर मानक गुप्ता ने सवाल पूछा कि सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर और उनके सहयोगी नेताओं का कहना है कि अनुप्रिया पटेल बहुत बड़ी गलती कर रही हैं, बीजेपी ने पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया और उन्होंने पांच साल बैठकर सिर्फ मलाई खाई है। अभी भी सत्ता के लालच में साथ हैं।

ओम प्रकाश राजभर के इन आरोपों पर अपना दल की नेत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पांच साल मलाई नहीं खाई है बल्कि जनता के लिए संघर्ष किया है। जिस पिछड़े, दलित और वंचित समुदाय का हम प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके हर मसलों को हमने अपने सहयोगी दलों और सरकार में रहकर उठाया है। कई मसलों का समाधान भी हुआ है। सैनिक स्कूल में पिछड़ों का आरक्षण लागू हुआ, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला है, नीट में आरक्षण लागू हुआ है। ये सारे ऐसे विषय हैं जिसको लेकर अपना दल ने आवाज उठाया है।

अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा कि मैं ये नहीं कह रही कि सभी मसलों का समाधान हुआ है। पिछड़े वर्ग से जुड़े हुए कई और मसले हैं, हमें लगता है कि भविष्य में हम उनके समाधान की तरफ बढ़ेंगे। लेकिन जो लोग अपना दल पर आरोप लगाते हैं और वे जिस गठबंधन में शामिल हैं, उनकी मुख्य पार्टी ने राज्य में कई बार सरकार बनाई है। उन्हें भी यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछड़ों के हक़ में कौन से फैसले किए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल ने अब तक 4 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पिछली बार भाजपा ने अपना दल को 11 सीटें दी थीं, जिसमें से उसने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार अपना दल ज्यादा सीटें चाह रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा इस बार करीब 19 सीटें अपना दल को दे सकती है।