मोदीनगर. जोया में आज जाट बिरादरी ने पगड़ी बांधकर प्यार और आशीर्वाद दिया। बड़ी संख्या में जाट बिरादरी के भाई समर्थन देने पहुंचे थे। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल का एंथम गीत तैयार करने वाले युवा एंडी जाट जी भी आए और अपने गीतों से सबका हौसला बढ़ाया। मेरे आदरणीय बुजुर्गो और युवा साथियों, मैं आपका कर्जदार हो गया हूं, जिसे मैं पूरी तरह चुका तो नहीं पाऊंगा, लेकिन रात-दिन काम करने में कोई कसर नहीं रखूंगा। आप सभी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।
जय जयंत, तय जयंत
आपका सेवक
पंडित सुदेश शर्मा