तकनीकी कारणों का झांसा देकर अपनी निष्क्रियता को छुपाया जा रहा है

मोदीनगर. अब जब निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों को चुनाव आते दिखाई दिए, तब शिलान्यास के फीते काटे जा रहे है और तकनीकी कारणों का झांसा देकर अपनी निष्क्रियता को छुपाया जा रहा है। पर मेरा परिवार मोदीनगर सब जनता है पिछले 5 वर्षों में कितना विकास हुआ। मोदीनगर शहर को गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त बनाया।

एक हल्की बारिश क्या हो जाये कोई घर तक से नहीं निकल सकता !
अब एक जुट होना होगा, हम और आप मिलकर बनायेंगे विकसित मोदीनगर।
पंडित सुदेश शर्मा
(पूर्व विधायक मोदीनगर)
4 लोग और वह टेक्स्ट जिसमें 'हम और आप मिलकर बनायेंगे विकसित विकास के लिए अग्रसर पंडित सुदेश शर्मा (पूर्वविधायक)' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है
मैं तिबडा रोड के लोगों से एक बात पूछना चाहता हूं कि क्या हम खाली वोट देने के लिए ही रह गए हैं तिबडा रोड की सड़क 2 साल से नहीं बनी है सभी दुकानदार परेशान है लेकिन सीकरी रोड जोकि अभी हाल में ही टूटी है. पतंजली रोड नई बन सकती हैं। वह सड़क तो बन सकती है पर तिबड़ा रोड नहीं इसलिए मेरा आपसे कहना है कि काम नहीं तो वोट नहीं. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता- पत्रकार