जिले के विभिन्न दलों के नेता इंटरनेट मीडिया पर तेजी से सक्रिय

भाजपा नेता जहां केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं तो विपक्षी दलों के नेता केंद्र व प्रदेश सरकारी की खामियां

गाजियाबादचुनाव आयोग ने रोड शो और रैलियों पर फिलहाल रोक लगा रखी है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया के सूरवीर विधानसभा चुनाव की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिले के विभिन्न दलों के नेता इंटरनेट मीडिया पर तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी कई नेता वोटरों को लुभाने वाली पोस्ट डाल रहे हैं। वोटर भी नेताओं के पेज को लाइक करके चुनाव आयोग की मंशा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। एक सर्वे के अनुसार पांचों विधानसभाओं में सक्रिय नेताओं ने इंटरनेट मीडिया पर कई-कई पेज बना लिए है। गली-मोहल्लों तक लोगों से जुड़ने के लिए पुरानी और नई पोस्ट डाल रहे हैं। भाजपा नेता जहां केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं तो विपक्षी दलों के नेता केंद्र व प्रदेश सरकारी की खामियां। सर्वे के अनुसार जिले में सबसे अधिक केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के पेज को लोग इंटरनेट मीडिया पर लाइक कर रहे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल के पेज को लोग लाइक कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के पेज को लाइक किया जा रहा है। चौथे नंबर पर कांग्रेस नेत्री डौली शर्मा और पांचवे नंबर पर भाजपा नेत्री उदिता त्यागी के पेज को लाइक किया जा रहा है। नेताओं की इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता का विवरण

नेता कुल पेज लाइक इस सप्ताह की पोस्ट इंगेजमेंट सामान्य पोस्ट इंगेजमेंट

वीके सिंह 17,78,610 6 38,200 6,367

मयंक गोयल 6,76,110 6 2,700 450

अतुल गर्ग 2,95,334 5 1,300 260

डौली शर्मा 1,67,439 15 20,100 1,340

उदिता त्यागी 1,37,881 0 6,500 6,500

अमरपाल शर्मा 48,500 0 19,200 19,200

प्रशांत चौधरी 47,100 0 0 0

दिनेश गोयल 47,700 20 1,100 55

अजितपाल त्यागी 45,700 31 8,800 284