भारत की शुरुआत खराब रही और 8 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। लेकिन सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (नाबाद 56) की शानदार अर्धशतकीय पारी से टीम ने महज 21.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के यूथ बिग्रेड ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से मात दी। इसके साथ ही भारत की जूनियर टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता है। हालांकि, आज के मैच का परिणाम डीएलएस मेथड से निकाला गया। पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत के यूथ बिग्रेड ने जोरदार वापसी करते हुए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को धूल चटाई।
1989 में पहली बार अंडर-19 एशिया कप खेला गया था। उसके बाद से भारत 8 बार यह खिताब अपने नाम कर चुका है। 2017 में अफगानिस्तान ने यह खिताब जीता था। भारत ने 1989, 2003, 2013, 2016 और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही 2019 और 21 में भी वह विजेता रहा है।