आरएचएएम व रोटरी ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप, 170 बच्चों ने लगवाई वैक्सीन


गाजियाबाद
। प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो स्कूल में इंदिरापुरम रोटरी क्लब ऑफ गैलोर और आरएचएएम की ओर से रविवार को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। शिविर में करीब 170 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई। डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कोरोना की तीसरी लहर का दौर शुरू हो गया है और रोजाना कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए बच्चों को वैक्सीनेट किया जा रहा है।  रोटरी क्लब व आरएचएएम फाउंडेशन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। डॉ भार्गव ने बच्चों को वैक्सीन लगवाने और मास्क व सैनिटाइजर लगाने के लिए जागरूक किया। इंदिरापुरम रोटरी क्लब गैलोर के अध्यक्ष प्रतीक भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे जरूरी है। इसलिए एक निश्चित समयावधि के भीतर बच्चों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। दोनों डोज लगवाने पर एंटीबॉडी विकसित हो सकेगी। गाजियाबाद सेफरोन रोटरी क्लब की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि रोटरी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैक्सीनेशन महाअभियान में मुख्य भूमिका निभा रहा है। रविवार को न्यू रेनबो स्कूल में वैक्सीन लगवाने में बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी को जागरूकता से ही हराया जा सकता है। वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की कोताही न बरतें। इसके साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। वैक्सीन लगाने में स्कूल की प्रिंसिपल रूचि अग्रवाल और स्टाफ ने पूरा सहयोग किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप में डॉ जितेंद्र और रीना मौजूद रहे।

--