क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े 16 हजार रुपये ऐंठ लिए

शुक्रवार को वे गांव के लोगों से किस्त के 16 हजार रुपये इकट्ठा कर डाकघर में जमा करने जा रहे थे। इस बीच जब वे हाईवे पर सीकरी कलां कट के पास पहुंचे तो एक कार आकर उनके आगे रुकी। उसमें से एक युवक निकलकर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने लगा।

मोदीनगरदिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार दोपहर बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े 16 हजार रुपये ऐंठ लिए। कलेक्शन एजेंट रकम डाकघर में जमा करने जा रहे थे। इस बीच आरोपितों ने पूछताछ करने के बहाने उन्हें कार में बैठा लिया। थोड़ी दूरी जाकर उन्हें कार से उतार दिया। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव सीकरी कलां के रहने वाले मूलचंद डाकघर में कलेक्शन एजेंट हैं। शुक्रवार को वे गांव के लोगों से किस्त के 16 हजार रुपये इकट्ठा कर डाकघर में जमा करने जा रहे थे। इस बीच जब वे हाईवे पर सीकरी कलां कट के पास पहुंचे तो एक कार आकर उनके आगे रुकी। उसमें से एक युवक निकलकर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने लगा। उसने रौब दिखाते हुए मूलचंद से कहा कि किसी घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें थाने चलना है। घबराकर मूलचंद उनकी कार में बैठ गए। मूलचंद के अनुसार, कार में तीन व्यक्ति पहले ही थे। आरोपितों ने उन्हें पीछे की सीट पर बीच में बैठा लिया। आरोप है कि थोड़ी दूरी चलते ही आरोपितों ने उनसे रुपयों का बैग छीन लिया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपित उन्हें सीकरी पेट्रोल पंप में पास कार से उतारकर फरार हो गए। मूलचंद ने बताया कि आरोपितों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। वे उन्हें उतारकर सीकरी कट से यू-टर्न लेकर गाजियाबाद की तरफ फरार हो गए। उन्होंने शाहबनगर चौकी जाकर पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में काफी देर तक कांबिग की। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में एसएचओ मुनेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।