एनटीपीसी दादरी में 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।



दादरी
कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए एनटीपीसी दादरी में  कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 13 जनवरी, 2022 को आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर में 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इस शिविर में आज 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 175 से अधिक बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।


इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री वी शिवा प्रसाद ने बच्चों को कोविड महामारी से बचाव करने हेतु मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अच्छी तरह हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया। इस कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन एनटीपीसी दादरी अस्पताल एवं मानव संसाधन विभाग द्वारा सीएचसी, दादरी के सहयोग से किया गया। आने वाले दिनों में भी टीकाकरण अभियान को जारी रखा जायेगा।

इस अभियान को सुचारू रखने में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की और से वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री श्वेता तथा उप प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री आलोक अधिकारी ने सहयोग प्रदान किया ।