नोएडा में रोटरी व आरएचएएम ने 1100 बच्चों को दी जीवन की डोज

वैक्सीन लगवाने में बच्चों ने दिखाया उत्साह


नोएडा
। ग्रेटर नोएडा स्थित लोटस वैली स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 1100 बच्चों को जिंदगी की डोज दी गई। इसके साथ ही बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी से समूचे विश्व में त्राहिमाम है। भारत सरकार ने बच्चों के लिए टीके की डोज बनाकर एक सराहनीय काम किया है। इसलिए कोरोना महामारी से बचने के लिए बच्चे और उनके परिजनों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। डॉ भार्गव ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का जब तक पालन करते रहे जब तक कोरोना के मामले बिल्कुल खत्म न हो जाए। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंजली बावा ने कहा कि वैक्सीन की डोज बच्चों के लिए सुरक्षा कवच है। इसलिए कोई भी बच्चा डोज लेने में लापरवाही न बरतें और दूसरे बच्चों को भी वैक्सीनेट करने में अपना योगदान दें। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष प्रतीक भार्गव और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती है तब तक रोटरी व आरएचएएम फाउंडेशन का वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा। दिल्ली एनसीआर में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैक्सीनेशन की मुहिम चल रही है। स्कूली बच्चों में वैक्सीन की डोज लेने में काफी उत्साह है। उन्होंने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करतें रहें। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रूचि सेठ ने रोटरी और आरएचएएम फाउंडेशन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बीमारी से बचाव के लिए एक सराहनीय पहल है और इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी।