जिलाधिकारी ने नाइट क‌र्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया

 

सक्रिय केस एक हजार के पार, दो घंटे बढ़ा नाइट क‌र्फ्यू का समय

गाजियाबाद .  जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सक्रिय केसों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। इसके बाद जिलाधिकारी ने नाइट क‌र्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया है, पहले यह समय रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक था।

धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने और मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। पुरातत्व विभाग के स्मारक, वन्य प्राणी उद्यान एवं क्लब में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिग की व्यवस्था की जाएगी। रेस्टोरेंट, फूड प्वाइंट और सिनेमा हाल 50 फीसद की क्षमता के साथ संचालित होंगे। कक्षा 10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। 15-18 साल के छात्रों को वैक्सीन लगने पर दो दिन का अवकाश दिया जाएगा। आइटी और आइटीइएस से संबंधित निजी कंपनियां वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को प्रोत्साहित करेंगी। शादी समारोह एवं अन्य आयोजन में बंद स्थानों पर एक समय में अधिकतम 100 लोग ही उपस्थित रह सकेंगे। खुले स्थानों पर एक समय में ग्राउंड की क्षमता के 50 फीसद तक ही लोग उपस्थित होंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा, दरवाजे पर ही कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। बयान जिले में सक्रिय केसों की संख्या एक हजार से अधिक होने के कारण नाइट क‌र्फ्यू का समय बढ़ाया गया है। लोगों से अपील है कि मास्क पहनें, दो गज की दूरी रखें। कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी