TRM पब्लिक स्कूल मोदीनगर पर स्वाधीनता का अमृत महोत्सव में अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी जी अमर शहीद विनोद जी अमर शहीद दीपक शर्मा जी (खंजरपुर) और अन्य अमर शहीद परिवारों का सम्मान किया गया December 05, 2021 • jitender 0:00 / TRM पब्लिक स्कूल मोदीनगर पर स्वाधीनता का अमृत महोत्सव में अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी जी अमर शहीद विनोद जी अमर शहीद दीपक शर्मा जी (खंजरपुर) और अन्य अमर शहीद परिवारों का सम्मान किया गया साथ ही साथ सैनिक व स्वतन्त्रता सेनानियों का भी सम्मान किया गया..।वो शहादत जिसको कभी भुलाया नही जा सकेगा ।माननीय जिला संघचालक Anand Morta Bagwale जी भाईसाहब जी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की देखरेख में कार्यक्रम हुआ।