
मारपीट में एक पक्ष की तरफ से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नितिन त्यागी पहुंचे। उन्होंने तीन युवकों पर अपने बेटे व भतीजे से 50 हजार की नकदी व सोने की चेन लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। उनके पक्ष में सैंकड़ों की संख्या में लोग थाने में जमा हो गए। इसी बीच दूसरे पक्ष की तरफ से भाजपा किसान मोर्चा के जिला सचिव पारुल त्यागी अपने साथियों के साथ पहुंचे। एक-दूसरे को थाने में खड़ा देखकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। पुलिस उन्हें समझाती रही, लेकिन नौबत मारपीट तक आ गई। थाना निवाड़ी प्रभारी मनोज कुमार के सामने ही दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट होने लगी। मारपीट की सूचना पर दोनों पक्षों की तरफ से भारी भीड़ थाने पर जमा हो गई। हंगामा बढ़ने लगा। थाने के सामने सड़क भी जाम हो गई। सीओ सुनील कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को थाने से हटाकर मामला शांत किया। देर रात दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी।
पहले भी हो चुका है विवाद
- पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुके हैं। काफी समय से इनके बीच तनातनी चल रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हंगामा करने वालों की भी पहचान की जा रही है। इस तरह शांतिव्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- सुनील कुमार, सीओ मोदीनगर।