गाजियाबाद. रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन व आरएचएएम फाउंडेशन ने विकलांग को ट्राई
साइकिल दी।आरएचएएम फाउंडेशन एवं डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर रो.डा धीरज भार्गव ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि विकलांग को ट्राई साइकिल की बहुत जरूरत है।ट्राइसाइकिल के लिए विकलांग ने सरकारी विभाग में आवेदन किया था, लेकिन लाभार्थी सूची में नाम न होने से विकलांग बहुत मायूस था इसलिए रोटरी व आरएचएएम फाउंडेशन ने आगे बढ़कर अर्थला के न्यू हिंडन विहार निवासी उस्मान को निशुल्क ट्राई साइकिल प्रदान की।अर्थला वार्ड 44 के पार्षद दिलशाद मलिक भी विकलांग के साथ वसुंधरा सेक्टर-12 फ्रेंड्स कोऑपरेटिव सोसायटी पहुंचे और विकलांग की मदद के लिए रोटरी व आरएचएएम फाउंडेशन का दिल से आभार जताया वहीं, नई ट्राइसाइकिल पाकर उस्मान और उसके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल गए।उस्मान ने कहा कि वह ट्राइसाइकिल पाकर बेहद खुश है काफी समय से ट्राई साइकिल के लिए सरकारी मदद की दरकार थी और कई सामाजिक संगठनों से भी मिला, लेकिन सभी गह से निराशा हाथ लगी।इसमें रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्षा कुणिका भार्गव व रो मनीषा भार्गव ने मुख्य भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि रोटरी व आरएचएएम इसी तरह गरीब व असहाय की मदद के सदैव अग्रणी रहेगा।