महाकवि डाॅ कुँअर बेचैन जी को समर्पित स्मृति समारोह/काव्यांजलि की तैयारी बैठक गान्धर्व संगीत महाविद्यालय में शुक्रवार की शाम संपन्न हुई

गाजियाबाद. महाकवि डाॅ कुँअर बेचैन जी को समर्पित स्मृति समारोह/काव्यांजलि की तैयारी बैठक गान्धर्व संगीत महाविद्यालय में शुक्रवार की शाम संपन्न हुई। शहर के करीब 30 रचनाकार और बेचैन साहब के पारिवारिक मित्र उपस्थित रहे। ऑस्ट्रेलिया से पधारे बेचैन साहब के बेटे भाई प्रगीत कुंअर और पुत्रवधु भावना कुंअर ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मोटी - मोटी रूपरेखा ये तय हुई कि हिंदी भवन गाजियाबाद में 5 दिसंबर, रविवार की शाम ठीक 4:30 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू कर दिया जाए। भाई प्रगीत ने बताया कि अतिथि कवियों में विजेंद्र सिंह परवाज़, लक्ष्मीशंकर वाजपेई, अरुण जैमिनी, प्रवीण शुक्ल, सुरेश नीरव, कीर्ति काले, शंभु मनहर, विज्ञान व्रत, ममता किरण, प्रवीण शुक्ल, शंभु शिखर, सुदीप भोला, चिराग जैन, पीके आज़ाद, संदीप सज़र ने आने की सहमति दे दी है। गाजियाबाद निवासी रचनाकार भी डॉक्टर साहब के बारे में बोलेंगे या उनकी रचनाओं का पाठ करेंगे या स्वयं की प्रतिनिधि रचना पढ़ेंगे।