जिले में 17 स्थानों पर चेकिग प्वाइंट बनाए गए
गाजियाबाद. नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात्रि लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे लोगों को पुलिस चालान करेगी। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों को हवालात में रात बितानी पड़ेगी। पुलिस ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। शुक्रवार पूरी रात पुलिस फोर्स सड़कों पर रहेगी। इसके चलते जिले में 17 स्थानों पर चेकिग प्वाइंट बनाए गए हैं। पुलिसकर्मी व यातायात पुलिस कर्मी शुक्रवार रात ढाई बजे तक सड़कों पर दिखाई देंगे। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस 20 ब्रीथ एंहेलाइजर (शराब पीने की जांच करने वाला उपकरण) के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच करेगी।
माल के बाहर तैनात रहेगी क्रेन : जाम की समस्या से बचने के लिए जिले में बड़े माल्स के बाहर यातायात पुलिस क्रेन तैनात करेगी। यातायात प्रभावित करने वाले गलत तरीके से खड़े वाहन को क्रेन से उठवाया जाएगा। क्रेन इस वाहन को थाने ले जाएगी और वाहन का चालान किया जाएगा।
ओवर स्पीड पर कसेगी नकेल : एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कई स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की रफ्तार धीमी की जाएगी। इसके साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वालों के चालान भी किए जाएंगे। वर्जन.. शुक्रवार की रात जिले में पुलिस सड़कों पर उतरेगी। स्वयं मैं सड़कों पर रहकर उनका नेतृत्व करूंगा। कोरोना को लेकर लागू रात्रि लाकडाउन का उल्लंघन करने, हुड़दंगियों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी प्रकार की भी रियायत नहीं दी जाएगी। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
-पवन कुमार, एसएसपी