
इन्होंने कहा
हर साल की तरह इस बार भी पहाड़ों पर नववर्ष मनाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। यह अच्छी बात है कि अभी तक बुकिंग कैंसिल नहीं हुई है, लोग सिर्फ 31 दिसंबर की रात जश्न मनाने के लिए नहीं बल्कि छुट्टियों और मौसम का मजा लेने के लिए बाहर घूमने का प्लान बनाते है। इसलिए कोई बुकिंग कैंसिल नहीं हुई है।
किशोर वाधवा, निदेशक, ड्रीम टिप फोर यू, सेंट्रल मार्केट
नए साल का जश्न बाहर मनाने वालों की संख्या में इस साल इजाफा हुआ है। लोग पहले ही अपनी बुकिंग करवा चुके हैं। नाइट कफ्यरू लगने के बाद अब लोग बाहर जाकर न्यू पार्टी करने का मन बना रहे हैं। इसके लिए पहाड़ों की बुकिंग सबसे ज्यादा है।
आकाश खन्ना, निदेशक, गोपाल ट्रेवल्स आबूलेन
लोग इस मौसम में पहाड़ों की सैर करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, साथ ही नया साल भी दोस्तों और परिवार के साथ बाहर मनाना चाहते हैं। शहर में इस साल नववर्ष का कोई आयोजन न होने की वजह से सभी बाहर जाना चाहते हैं। इसलिए कोई बुकिंग कैंसिल नहीं हुई है, और नई बुकिंग भी काफी हो रही हैं।