गाजियाबाद जब छात्र-छात्रा 10वीं और 12वीं पास करते हैं तो उनके सामने स्ट्रीम और कोर्स का चुनाव करना बड़ी चुनौती होती है। समझ नहीं आता कि किस क्षेत्र में अपना लक्ष्य तय करें। इससे वे तनाव में आ जाते हैं और कई बार गलत निर्णय पूरा करियर खराब कर देता है।
गाजियाबाद : जब छात्र-छात्रा 10वीं और 12वीं पास करते हैं तो उनके सामने स्ट्रीम और कोर्स का चुनाव करना बड़ी चुनौती होती है। समझ नहीं आता कि किस क्षेत्र में अपना लक्ष्य तय करें। इससे वे तनाव में आ जाते हैं और कई बार गलत निर्णय पूरा करियर खराब कर देता है। अमृता विश्व विद्यापीठम की ओर से छात्र-छात्राओं को करियर की दिशा निर्धारित करने में मदद के लिए मेरठ रोड स्थित क्लाउड-9 में दैनिक जागरण करियर पाथवे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अमृता विश्व विद्यापीठम के चेयरमैन एडमिशन महेश्वर चैतन्य, मेमोरी एक्सपर्ट एवं मोटिवेशनल स्पीकर डा.तुषार चेतवानी और अमृता विश्व विद्यापीठम के करियर काउंसलर शुभम तोमर ने दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान महेश्वर चैतन्य ने विद्यार्थियों को बताया कि स्ट्रीम का चुनाव कैसे करें। प्रोजेक्टर पर सभी स्ट्रीम और संबंधित कोर्स लिखकर उन क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं को समझाया। फिल्म दिखाकर बताया कि कैसे तकनीक का स्वरूप बदल रहा है।