गाजियाबाद. महाकवि स्व डॉ कुंवर बेचैन जी के पुत्र प्रगीत कुंवर भाई ने सूचित किया है कि 5 दिसंबर, 2021 रविवार की शाम 4:30 बजे से हिंदी भवन, गाजियाबाद में बेचैन साहब की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। प्रगीत भाई, आप बहुत अच्छा कार्य करने जा रहे हैं। मैं और मेरे सभी मित्र हर तरह से आपके साथ हैं। बेचैन साहब की पावन चेतना को मेरा शत-शत नमन. ..
5 दिसंबर को गाजियाबाद में बेचैन साहब की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन