अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का राजफाश करते हुए मौके से 12 लोगों को दबोचा, इन्‍हें मिलेगा पुरस्‍कार


मुजफ्फरनगर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़।
मुजफ्फरनगर। क्राइम ब्रांच और खतौली पुलिस ने कस्बा के मोहल्ला यमुनापुरम में चल रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का राजफाश करते हुए मौके से 12 लोगों को दबोचा है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि टीम ने मौके से 5750 पव्वे उत्तराखंड मार्का, 264 पव्वे रॉयल स्टैग, 192 पव्वे खैतान मार्का, 99 हजार विभिन कंपनियों के ढक्कन, 15800 विभिन शराब की कंपनियों के रैपर, खाली पेटी, पेककिंग मशीन, दो कार, सात बाइक बरामद की है। बरामद सामान की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है। एसएसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त नरेश कर्णवाल पूर्व में भी जेल जा चुका है। अवैध शराब की फैक्ट्री का राजफाश करने वाली टीम को एडीजी मेरठ ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ये आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

नरेश पुत्र रामस्वरूप निवासी रूहसा जनपद मेरठ

जीतू पुत्र नरेश रूहसा

पीयूष उर्फ बोबी पुत्र नरेश रूहसा

अजय उर्फ अज्जू सिसौली

अमित उर्फ रिकू पटेलनगर नई मंडी

सुमित उर्फ टिंकू पटेलनगर

सोमदेव उर्फ फौजी फाजलपुर बिनोली बागपत

अशोक अकबरगढ़ चरथावल

राकेश सहारनपुर

सुनील उर्फ मोती सहारनपुर

सचिन दौराला मेरठ

रवि वलीदपुर मेरठ