राकेश टिकैत की हुंकार, कहा- MSP पर कानून बिना आंदोलन खत्म करने का प्लान नहीं !! उन्होंने कहा कि जब तक संसद का सत्र चलेगा तब तक सरकार के पास सोचने और समझने का समय है। आगे आंदोलन कैसे चलाना है उसका फ़ैसला हम संसद चलने पर लेंगे और आगे आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी उसका फ़ैसला भी 27 नवंबर को हाने वाली संयुक्त किसान मौर्चा की बैठक में होगा. उन्होंने मांग की
- MSP पर गारंटी कानून बने
- 750 मृतक किसानों का मुआवजा मिले
- किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों
- एक कमेटी बने, जो बाकी समस्या हल करे
तब किसान बॉर्डर से वापस जाएंगे।