IND vs NZ 3rd T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रन से हराया, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप


IND vs NZ 3rd T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रन से हराया, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप
कोलकाता. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 73 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया है। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को उसके घर पर ही 5-0 से धोया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन और हर्षल पटेल ने दो विकेट चटकाए।

10.30 PM: न्यूजीलैंड का 10वां विकेट विकेट गिर गया है और इसके साथ ही भारत ने कीवी टीम को 73 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली है।