मोदीनगर : भोजपुर थानाक्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में हुई मुन्ना की हत्या के मामले में फरीदनगर नगर पंचायत के चेयरमैन अनवर मलिक व उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है। सोमवार शाम उनके बीच फिर विवाद हुआ, जिसमें दोनों तरफ से पथराव हुआ। पथराव में मुन्ना की मौत हो गई। मुन्ना के बेटे वकील की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है।
ज्ञात हो कि सोमवार शाम कस्बा फरीदनगर में शकील व अज्जू के बीच कहासुनी हो गई थी। थोड़ी ही देर में दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। हंगामा होता देख दोनों के स्वजन वहां आ गए। वे भी एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इस बीच एक ईंट जाकर शकील के पिता मुन्ना उर्फ इरदीश के सिर में लगी और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में मुन्ना को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। देर रात मुन्ना के बेटे वकील ने तहरीर दी, जिस पर चेयरमैन अनवर मलिक, उनके भाई जेनुल, बशर, युसुफ के अलावा अज्जू, शईद, इकबाल के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में सीओ मोदीनगर सुनील कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। दो समुदायों में काफी समय से है विवाद
फरीदनगर में काफी समय से दो समुदायों के बीच विवाद चला रहा है। 2012 के आसपास एक समुदाय के लोगों ने दूसरे के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी थी। तभी से वे बदला लेने की फिराक में थे। हो सकता है कि मुन्ना हत्याकांड के पीछे भी यही वजह रही हो। इसकी चर्चा पूरे कस्बे में हैं। हालांकि, पुलिस इससे इंकार कर रही है।