मोदीनगर. 6 अक्टूबर 2021 को मोदीनगर में वाल्मीकि समाज की 2 महिलाओं की सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु के उपरांत पीड़ित पक्ष और बाल्मीकि समाज के अन्य लोगों द्वारा जन आक्रोश में जाम लगाने के प्रकरण में पुलिस द्वारा कई नगर पालिका कर्मियों और यहाँ तक कि मृत परिवार के लोगों तक के खिलाफ एफ•आई•आर• दर्ज की गई थी और पुलिस द्वारा दबिश ड़ालकर परेशान करने सफाई कर्मियों और वाल्मीकि समाज के अन्य लोगों में काफी रोष व्याप्त था| इसी सिलसिले में ये लोग एकत्रित होकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्यागी के कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उनके कार्यालय पर मौजूद सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश के निजी सचिव श्री रामनिवास वाल्मीकि, सभासद आशीष त्यागी और उनके समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की| रोती बिलखती महिलाओं और पुरुषों को ढाढ़स बंधाते हुए नीरज त्यागी और रामनिवास बाल्मीकि ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द बाल्मीकि समाज के लोगों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे और पुलिस द्वारा उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा | उनके इस आश्वासन पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद किया और उनका जोरदार स्वागत भी किया| इस अवसर पर राजेंद्र, राजू गोग्लिया, दीपक भोत, रवि कश्यप, संदीप जीनवाल, सुनील, गौरव जीनवाल, पूनम, पुष्पा आदि वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे |
सफाई कर्मियों पर दर्ज झूठे मुकदमे लिए जाएंगे वापस