
कान्फ्रेंस के गेस्ट आफ आनर और सीबीएसई के ज्वाइंट सेक्रेटरी, ट्रेनिग एंड स्किल डेवलपमेंट, आरपी सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि स्कूलों और यूनिवर्सिटी को मिलकर ऐसे काम करना होगा कि बच्चे जब स्कूल से उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी में कदम रखें तो वहां उपलब्ध कोर्स के हिसाब से पहले से ही तैयार हों। महर्षि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. बीपी सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी के नोएडा और लखनऊ कैंपस में सभी कोर्स ऐसे हैं जिनकी पढ़ाई इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करती हैं। प्रो. सिंह ने श्री विश्वजीत साहा और श्री आरपी सिंह को सम्मानित किया। मौके पर सीबीएसई के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजबीर सिंह, सीबीएसई नोएडा रीजन के रीजनल डायरेक्टर श्री पीयूष शर्मा, दिल्ली फुटबाल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शाजी प्रभाकरन, डीपीएस जबलपुर के प्रधानाचार्य डा. राजेश, एसपी वर्मा, फातिमा अगरकर, कर्मेंद्र सिंह, एनपी सिंह, अनीता त्रिपाठी डा. मलिका ग्रेवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर महर्षि यूनिवर्सिटी के नील माधव महापात्रा, वरुण श्रीवास्तव, डा. तृप्ति अग्रवाल, संजय कमल, रतीश गुप्ता, सुधांशु आदि मौजूद रहे।