कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में महर्षि यूनिवर्सिटी आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी द्वारा लीडर्स कान्फ्रेंस एंड अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया


इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार शिक्षा से बढ़ेगा रोजगार
साहिबाबाद. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के डायरेक्टर, ट्रेनिग एंड स्किल डेवलपमेंट, डा. बिश्वजीत साहा ने कहा कि अब हमें भविष्य को देखते हुए वर्ष 2030 और 2040 के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए, जिससे छात्रों को आने वाले वक्त के लीडर्स के रूप में तैयार कर सकें। कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में महर्षि यूनिवर्सिटी आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी द्वारा रविवार को लीडर्स कान्फ्रेंस एंड अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियां इकट्ठा हुईं। सभी विद्वानों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा को इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से जोड़ने से ही रोजगार बढ़ेगा। कार्यक्रम में शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।

कान्फ्रेंस के गेस्ट आफ आनर और सीबीएसई के ज्वाइंट सेक्रेटरी, ट्रेनिग एंड स्किल डेवलपमेंट, आरपी सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि स्कूलों और यूनिवर्सिटी को मिलकर ऐसे काम करना होगा कि बच्चे जब स्कूल से उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी में कदम रखें तो वहां उपलब्ध कोर्स के हिसाब से पहले से ही तैयार हों। महर्षि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. बीपी सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी के नोएडा और लखनऊ कैंपस में सभी कोर्स ऐसे हैं जिनकी पढ़ाई इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करती हैं। प्रो. सिंह ने श्री विश्वजीत साहा और श्री आरपी सिंह को सम्मानित किया। मौके पर सीबीएसई के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजबीर सिंह, सीबीएसई नोएडा रीजन के रीजनल डायरेक्टर श्री पीयूष शर्मा, दिल्ली फुटबाल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शाजी प्रभाकरन, डीपीएस जबलपुर के प्रधानाचार्य डा. राजेश, एसपी वर्मा, फातिमा अगरकर, कर्मेंद्र सिंह, एनपी सिंह, अनीता त्रिपाठी डा. मलिका ग्रेवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर महर्षि यूनिवर्सिटी के नील माधव महापात्रा, वरुण श्रीवास्तव, डा. तृप्ति अग्रवाल, संजय कमल, रतीश गुप्ता, सुधांशु आदि मौजूद रहे।