मोदीनगर. स्वजन का आरोप है कि पुलिस की आरोपितों से सांठगांठ है। इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है। हालांकि, पुलिस आरोपों को बेबुनियाद बता रही है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पैंगा में गोली मारकर हुई किसान अनुपाल गिरी की हत्या के मामले में बीस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। एक भी आरोपित को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि, स्वजन गांव के ही कुछ लोगों व एक बड़े नेता पर किसान की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
गौर हो कि निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पैंगा के किसान अनुपाल गिरी 8 नवंबर की रात अपने घेर में सो रहे थे। इस बीच कुछ बदमाश घेर में घुसे और गोली मारकर अनुपाल की हत्या कर दी। अगली सुबह जब उनके बेटे अमित घेर पहुंचे तो अनुपाल का खून से लथपथ शव देकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले में अमित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अब घटना को बीस दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। स्वजन लगातार पुलिस अधिकारियों के यहां गुहार लगा रहे हैं। स्वजन के अनुसार, उन्हें शक है कि गांव के एक नेता के इशारे पर ही हत्या की गई है। किसान का संपत्ति को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि अभी तक पुलिस ने उन आरोपितों से पूछताछ नहीं की है। यदि जल्द ही उन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली से नाखुश हैं। वहीं, मामले में निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, किसान के मोबाइल की सीडीआर समेत तमाम बिदुओं पर जांच की गई है। गांव के तमाम लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है। कोई मजबूत साक्ष्य अभी पुलिस को नहीं मिला है। हालांकि, टीम काम कर रही हैं। जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।