निष्काम सेवक जत्थे की टीम को कोविङ आपदा के दौरान की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

 साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को समर्पित लेज़र शो का आयोजन

केन्द्रीय सङक परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के सिंह व उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेङमी के वाईस चेयरमैन सरदार गुरविंदर सिंह द्वारा कार्यक्रम में निष्काम सेवक जत्थे की टीम को कोविङ आपदा के दौरान की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
निष्काम परिवार को इस सम्मान को दिलानें के लिए बङे वीर मौलाना आजाद एजूयकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस.पी. सिंह जी व वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी जी का तहेदिल से शुक्रिया।