
जम्मू कश्मीर के जिला राजौरी के अशोक कुमार व जिला रियासी स्थित गांव सीला के ओमप्रकाश ट्रक पर काम करते हैं। देश के विभिन्न राज्यों में धागा सप्लाई कर परिवार का पालन करते हैं। मंगलवार को भी उन्हें धागा सप्लाई करना था। शाम के समय वे मोदीनगर में हापुड़ रोड पर पहुंचे। ट्रक ओमप्रकाश चला रहे थे, जबकि परिचालक अशोक थे। बताया जा रहा है कि इस बीच एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें बाइकसवार घायल हो गया। घायल का उपचार कराने के लिए ओमप्रकाश उसे अस्पताल ले गए, जबकि अशोक ने ट्रक थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। थोड़ी देर बाद वे चाय पीने के लिए ट्रक से उतरकर पास के एक खोखे पर जाने लगे, लेकिन जैसे ही उन्होंने ट्रक का दरवाजा खोला तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार दरवाजे के संपर्क में आ गया और पूरे ट्रक में करंट फैल गया। हादसे में ट्रक के चारों पहिये भी फट गए। पहिये फटने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग ट्रक की तरफ दौड़े। देखा तो अशोक सड़क पर गिरे हुए थे। ट्रक में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत पुलिस व अग्निश्मन विभाग की टीम को सूचना दी।
मौके पर सीओ सुनील कुमार व एसएचओ मुनेंद्र सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अशोक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मामले में सीओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन से संपर्क किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।